कानपुर ब्रेकिंग
रेलवे आरपीएफ इंस्पेक्टर विमल यादव की टीम को मिली सफलता!
सचेंडी थाना क्षेत्र में पकड़ा तेल चोर गैंग!
ट्रेन से तेल चोरी करने वाले गैंग को आरपीएफ ने पकड़ा!
2 आरोपियों को आरपीएफ पुलिस ने पकड़ा, 3 आरोपी फरार!
पकड़े गए आरोपियों के पास से 2 डीजल के कैन, 8 रेलवे लोहे के टुकड़े वजन 120 किलो, एक पिकअप व तेल चोरी करने का बारदाना बरामद!
पकड़े गए आरोपों के नाम- मनोज सविता, सोनू यादव
फरार आरोपियों के नाम- शिवबरन यादव,नीरज यादव, नीरज उर्फ कल्लू यादव!
शिवबरन यादव के खिलाफ 2022 में रेलवे संपत्ति चोरी का मुकदमा हुआ था दर्ज!
आरपीएफ ने रेलवे संपत्ति चोरी का मुकदमा दर्ज कर रही है!