प्रदेश स्तर पर ऑनलाइन खसरा फीडिंग का कार्य चल रहा है जिसके कारण सभी लेखपालों पर जल्द खसरा फीडिंग का दबाव बनाया जा रहा है जबकि खसरे का प्रिंट सभी लेखपालों को अभी तक उपलब्ध नही कराया गया है और न ही ऑनलाइन खसरा पोर्टल की बेवसाइट सुचारु रूप से कार्य कर रही है जिसके कारण ऑनलाइन खसरा फीडिंग में दिक्कत हो रही है । उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ, उत्तर प्रदेश की सर्वोच्च कार्यकारणी ने निर्णय लिया है कि अगर समस्या का समाधान नही होता तो दिनांक 06 अगस्त 2024 से ऑनलाइन खसरा फीडिंग का बहिष्कार कर दिया जायेगा जिसके क्रम में कानपुर नगर की चारो तहसीलों के लेखपाल दिनांक 06 अगस्त 2024 से ऑनलाइन खसरा फीडिंग का कार्य नही करेंगे इसके संबंध में आज एक ज्ञापन अपरजिलाधिकारी(वित्त व राजस्व) महोदय को लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार तिवारी, जिला मंत्री कृष्ण कुमार मिश्रा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन साहू,जिला कनिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभांशु द्विवेदी द्वारा दिया गया।
2024-08-01