थाना कल्यानपुर पुलिस व सर्विलांस टीम पश्चिम जोन द्वारा 04 लुटेरों को संदिग्ध बाहन, लूट के मोबाइल फोन व मादक पदार्थ के साथ किया गया गिरफ्तार
विगत दिनों में थाना क्षेत्र कल्यानपुर के अन्तर्गत हुयी लूट, छिनैती की घटनाओं के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नेरेट कानपुर नगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदय कमिश्नरेट कानपुर नगर, श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदय कमिश्नरेट कानपुर नगर व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त कल्यानपुर कमिश्नेरेट कानपुर नगर के कुशल नेतृत्व व मार्ग दर्शन में प्रभारी निरीक्षक कल्यानपुर द्वारा टीम गठित की गयी |
गठित टीम द्वारा “आपरेशन त्रिनेत्र” के अन्तर्गत लगाये गये कैमरे एवं सर्विलांस टीम की मदद से दिनांक 31.07.2024 को चैकिंग के दौरान एल्डिको कालोनी के पीछे जवाहरपुरम मोड के पास से 04 अभियुक्तगण 01. सूरज कुमार पाल पुत्र लक्ष्मीकांत पाल निवासी ग्राम लक्ष्मणपुर विर्तियान मंधना थाना बिठूर कानपुर नगर 02. गौरव सिहं पुत्र राजेन्द्र सिहं निवासी ग्राम पीपरपुर थाना दिबियापुर औरया हाल निवासी बीएसएनएल ऑफिस कालोनी मंधना थाना बिठूर कानपुर नगर 03. सौरभ तिवारी पुत्र राजनारायण तिवारी निवासी राय गोपालपुर पचौर थाना चौबेपुर कानपुर नगर 04. श्याम कुमार गौतम पुत्र संतोष कुमार निवासी ग्राम बिर्तियान मंधना थाना बिठूर कानपुर नगर को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 04 अदद लूट के मोबाइल व 2.200 किग्रा0 अवैध मादक पदार्थ (गांजा) व 02 अदद मोटर साइकिल अपाचे व टीवीएस सपोर्ट बिना नं0 प्लेट के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण द्वारा थाना क्षेत्र में मोबाइल लूट की घटना कारित करने को स्वीकार किया गया है। विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्तगमण के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। अपराध का संक्षिप्त विवग्ण अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 13.07.2024 को 0770 &79 मोबाइल फोन को महिला होटल तिराहे से जोमेटो डिलीवरी ब्वाय मनोज कुमार पुत्र श्री राम नरेश निवासी ग्राम अनेई थाना ककवन कानपुर नगर से रात्रि में आर्डर डिलीवरी करते समय छीना था, जिसके सम्बन्ध में थाना कल्यानपुर पर मु0अ0सं0 352 24 धारा 304(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत है एवं दिनांक 29 07/24 को ४1५० ५27 मोबाइल फोन को पुराना शिवली रोड टूटी पुलिया के पास सीलम कुमारी पुत्री अरबिंद पाल निवासी रम्पुरा पो0 वैभवपुर जिला कन्नौज से रात्रि 20.00 बजे डियूटी पर जाते समय छीना था, जिसके सम्बन्ध में थाना कल्यानपुर पर मु0अ0सं0 351/24 धारा 304(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत है । तथा अभियुक्तगण से बरामद अन्य 02 मोबाइल के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
नाम पता अभियुक्त 1. सूरज कुमार पाल पुत्र लक्ष्मीकांत पाल निवासी ग्राम लक्ष्मणपुर विर्तियान मंधना थाना बिठूर कानपुर नगर 2. गौरव सिहं पुत्र राजेन्द्र सिहं निवासी ग्राम पीपरपुर थाना दिबियापुर औरया हाल निवासी बीएसएनएल ऑफिस कालोनी मंधना थाना बिदूर कानपुर नगर 3. सौरभ तिवारी पुत्र राजनारायण तिवारी निवासी राय गोपालपुर पचौर थाना चौबेपुर कानपुर नगर 4. श्याम कुमार गौतम पुत्र संतोष कुमार निवासी ग्राम बिर्तियान मंधना थाना बिठूर कानपुर नगर अभियुक्तगण का अपराधिक इतिहास मु0अ0सं0 351/24 धारा 304(2) बी0एन0एस0 थाना कल्यानपुर कमिश्नरेट कानपुर नगर मु0अ0सं0 352/24 धारा 304(2) बी0एन0एस0 थाना कल्यानपुर कमिश्नरेट कानपुर नगर मु0अ0सं0 356/24 धारा 317(2)/336(2) बी0एन0एस0 व 8/20/29 एन0डी0पी0एस एक्ट थाना कल्यानपुर कमिश्नरेट कानपुर नगर बरामदगी विवरण 1. 01 अदद मोबाइल फोन 0??0 #४79 स्लेटी कलर सम्बन्धित मु0अ0सं0 352/24 धारा 304(2) बी0एन0एस0 थाना कल्यानपुर कमिश्नरेट कानपुर नगर 2. 01 अदद मोबाइल फोन ‘1४० १५27 ग्रीन कलर सम्बन्धित मु0अ0सं0 351/24 धारा 304(2) बी0एन0एस0 थाना कल्यानपुर कमिश्नरेट कानपुर नगर 3. 01 अदद मोबाइल फोन 1२९४॥॥९ 00 17 4. 01 अदद मोबाइल फोन 0770 &59-50 गहरा नीला 5. 2.200 किग्रा अवैध मादक पदार्थ (गांजा) 6. 01 अदद मोटर साइकिल 1४$ अपाचे बिना नं0 प्लेट के एवं इंजन व चेचिस नं0 अपस्पष्ट, 7. 01 अदद मोटर साइकिल 1५५ 570 बिना नं0 प्लेट
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. उ0नि0 मो0 आरिफ थाना कल्यानपुर कमिश्नरेट कानपुर नगर
2. उ0नि0 सत्येन्द्र सिहं रावत चौकी प्रभारी [| थाना कल्यानपुर कमि श्नरेट कानपुर नगर 3. उ0नि0 अजय कुमार थाना कल्यानपुर कमिश्नरेट कानपुर नगर
4. उ0नि0 शुभम पाण्डेय थाना कल्यानपुर कमिश्नरेट कानपुर नगर
5. उ0नि0 रवि कुमार थाना कल्यानपुर कमिश्नरेट कानपुर नगर
6. उ0नि0 शेर सिंह व थाना कल्यानपुर कमिश्रेरेट कानपुर नगर
7. हे0का0 60 श्यामवीर थाना कल्यानपुर कमिश्नरेट कानपुर नगर
8. हे0का0 997 राघवेन्द्र सिंह थाना कल्यानपुर कमिश्नरेट कानपुर नगर सर्विलांस/स्वाट टीम पश्चिम जोन कमिश्नरेट कानपुर नगर:
1. निरीक्षक श्री सतीश चन्द्र प्रभारी स्वाट/सर्विलांस पश्चिम ज़ोन कमिश्रनेट कानपुर नगर 2. हे0का0 1939 सैयद मोहम्मद इमरान स्वाट टीम पश्चिम ज़ोन कमिश्रनेट कानपुर नगर 3. हे0का0 2097 राहुल कुमार स्वाट टीम पश्चिम ज़ोन कमिश्रनेट कानपुर नगर
4. कां0 4344 अवधेश सर्विलांस टीम पश्चिम जोन कमिश्रनेट कानपुर नगर
5. कां0 4027 संजय सर्विलांस टीम पश्चिम ज़ोन कमिश्रनेट कानपुर नगर