कानपुर
साढ़ में इंडियन गैस एजेंसी में लूट: चौकीदार को बंधक बनाकर छ बदमाशो ने की लूट,40सिलेंडर समेत तीन गाड़ियों की बैट्री खोल ले गए बदमाश, पुलिस जांच में जुटी
एंकर – कानपुर के साढ़ में छ बदमाशो ने इंडियन गैस एजेंसी के चौकीदार को बंधक बनाकर 40 सिलेंडर समेत रेगुलेटर और गाड़ियों की बैट्री खोलकर ले गए है। चौकीदार की सूचना पर पहुंचे एजेंसी मालिक ने साढ़ थाने पहुंचकर एजेंसी में लूट होने की शिकायत की है। मौके पर पहुंची साढ़ पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस रमईपुर जहानाबाद मार्ग पर स्थित दुकानों के सीसी टीवी कैमरे की फुटेज जांच रही है।
वी ओ – कानपुर के सिविल लाइन निवासी प्रमोद तिवारी ने शुक्रवार सुबह साढ़ थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि साढ़ थाना क्षेत्र में दौलतपुर गांव के किनारे उनकी बाला जी इंडियन गैस सर्विस के नाम से गैस एजेंसी स्थित हैं। देर रात गैस एजेंसी में चौकीदार दौलतपुर गांव के रहने वाले महादेव पाल थे, जो एजेंसी की देखरेख कर रहे है। इस दौरान एक लोडर से आए छ बदमाश गैस एजेंसी की बाउंड्री वॉल फांदकर अंदर दाखिल हुए। जिसके बाद बदमाशो की झड़प चौकीदार महादेव पाल से हुई।जिसके बाद बदमाशो ने चौकीदार को बंधक बनाकर मारपीट की है। जिसके बाद बदमाशो ने गैस एजेंसी का ताला तोड़कर अंदर रखे 40 सिलेंडर समेत (100 पीस) प्रेशर रेगुलेटर खोलकर ले गए। जिसके साथ ही बदमाशो ने गैस एजेंसी के अंदर खड़े तीन लोडरों के शीशे तोडकर तीनों गाड़ियों की बैटरी” खोलकर अपने साथ लूटकर ले गए है। जैसे तैसे चौकीदार ने खुद को खोलकर मालिक को फोनकर गैस एजेंसी में लूट होने की सूचना दी। मौके पर पहुंचे एजेंसी मालिक ने साढ़ थाने पहुंचकर एजेंसी में लूट होने की तहरीर दी है। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची साढ़ पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। साढ़ थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया की घटना की जांच की जा रही है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा। साढ़ पुलिस रमईपुर जहानाबाद मार्ग पर स्थित दुकानों की सीसी टीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। हालाकि पुलिस के साथ अभी कुछ अहम सुराग नहीं लगा है। वही पुलिस मामले का जल्द खुलासा करने का दावा भी कर रही है।