कानपुर
घंटाघर से मॉल रोड के बीच दुकान नंबर 254 के सामने बिल्डिंग में लगी भयंकर आग।
मच गई अफरा तफरी हो गया दहशत का माहौल।
सूचना को तुरंत अमल में लाते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा के दिशा निर्देश पर लाटूश रोड फायर स्टेशन से पहुंची दमकल गाडियां।एफएसओं लाटूश रोड की अगुवाई में फायर कर्मियों ने मोर्चा संभाला।घंटों की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।आग को पूरी तरह बुझा दिया गया है।कोई जनहानि की सूचना नही है।