कानपुर
शहर के कानून व्यवस्था को चुस्त दु रुस्त रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं। पुलिस के इन प्रयासों को गति देने के लिए शहर के उद्यमी व बिजनेसमैन भी अपना पूरा सहयोग करने का जो वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं। इसी कड़ी में शहर के उद्यमी केडीएमए स्कूल के प्रबंधक संजय कपूर द्वारा बारिश के मौसम में सिपाहियों को भीगने से बचने के लिए रेनकोट उपलब्ध कराए जाने का वादा किया गया था उस वादे को आज उन्होंने पूरा किया है तथा पुलिस कमिश्नर को 500 सिपाहियों के लिए रेनकोट उपलब्ध कराए हैं। पुलिस कार्यालय में पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार को रेनकोट उपलब्ध कराते हुए संजय कपूर ने शहर की पुलिसिंग व्यवस्था को बनाने के लिए उन्हें बधाई दी साथ ही अपराधियों पर नकेल किस तरह से कसी जाए इसके लिए भी उन्होंने उनसे चर्चा की। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने बताया कि बारिश के मौसम में सिपाहियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था बारिश होने पर सिपाही भीग जाते थे तथा बीमार होते थे अब उद्यमी संजय कपूर ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर सिपाहियों को जो रेनकोट उपलब्ध कराए हैं उससे उन्हें काफी लाभ होगा और कानून व्यवस्था भी चुस्त दुरुस्त रहेगी बारिश के दौरान भी सिपाही अपने कर्तव्यों का ठीक ढंग से पालन कर सकेंगे।