*जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कानपुर ने 80 पुरुष व 20 महिला होम गार्ड्स आपदा मित्र प्रशिक्षण में होंगे शामिल*

 

 

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कानपुर से 80 पुरुष व 20 महिला होमगार्ड्स को आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए चुना गया है । कार्यक्रम का प्रशिक्षण स्थल नूरनगर भदरसा सरोजनी नगर लखनऊ होगा ।

जुगबीर सिंह लाम्बा आपदा विशेषज्ञ ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन के तहत चयनित ये 100 जवान भविष्य में होने वाले किसी भी आपदा जैसे कि आगजनी, बाढ़, या भूस्खलन जैसे मामलों में तत्काल सहायता के लिए तैयार किये जायेंगे ।

एडीएम एफआर राजेश कुमार ने 2 बसों से 100 होमगार्ड्स को निर्देश दे कर रवाना किया । एडीएम साहब ने बताया कि अभी तक सेना के जवान या एसडीआरएफ टीम के सदस्य ही आपदा के समय मानव संसाधन के रूप में काम आते थे लेकिन अब होमगार्ड्स भी आपदा प्रशिक्षण ले कर मानव संसाधन के रूप में काम करेंगे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *