बिठूर विधायक के जन्मदिन पर सरकारी स्कूली बच्चों को शिक्षा सामग्री वितरण
शिक्षा सामग्री पाकर नन्हे मुन्ने बच्चों के चेहरे खिले
कानपुर, नन्हे मुन्ने बच्चों को शिक्षा सामग्री मिलते ही चेहरे खिले कानपुर नगर के बिठूर विधानसभा के विधायक अभिजीत सिंह सांगा के जन्मदिन के अवसर पर भौति मोरंग गिट्टी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अन्नू पंडित के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय बदुवापुर शास्त्री नगर न्यू ट्रांसपोर्ट नगर फेस 1 पनकी में सरकारी स्कूल में बच्चों को कापी किताब पेंसिल कटर रबर एवं खाद्य सामग्री वितरण कर के जन्मदिन मनाया इस अवसर पर अन्नू पंडित ने कहा कि विधायक अभिजीत सिंह सांगा के जन्मदिन के अवसर पर बच्चों को शिक्षा सामग्री एवं खाद्य सामग्री वितरण की गई है बच्चे देश का गौरव होते हैं यह हमारे देश का नाम रोशन करते हैं समाज में अगर गरीब बच्चों पर सहायता की जाए तो गरीब परिवार के बच्चे भी वैज्ञानिक, इंजीनियर यूपीएससी की तैयारी भी कर सकते हैं पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया। अवसर पर भौति मोरंग गिट्टी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अन्नू पंडित अंकुर त्रिपाठी, निशांत यादव, विवेक शुक्ला , विशाल तिवारी, इत्यादि लोग मौजूद रहे।