बाबा आनंदेश्वर महादेव का प्रगति उत्सव 28 जुलाई से लगातार आयोजित हो रहा है जहां पर विशेष महा रूद्र यज्ञ कार्यक्रम में शुक्रवार को हरि गिरि जी महाराज ने यज्ञ के पश्चात 21000 रुद्राक्ष मालाओ को भक्तों में भेंट किया
दरअसल रूद्राक्ष मालाओ से बाबा आनंदेश्वर का भव्य श्रृंगार किया गया था उसके बाद मालाओ को भक्तों में बारी-बारी वितरण किया गया
हरि गिरि जी महाराज महामंत्री ने बताया कि सावन का महीना बड़ा है पावन होता है इस माह में भगवान शिव और स्वयं पार्वती माता धरती पर आते हैं और अपने भक्तों को दर्शन देते हैं सावन में शिवरात्रि प्रदोष व एकादशी का भी बहुत महत्व होता है उन्होंने कहा कि जो भी भक्त इस माह में सच्चे दिल से सिर्फ की आराधना व पूजा करता है उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है,,,,