अपर सिविल जज जू0डी0 तृतीय कानपुर मजिस्ट्रेट ने जारी किया गैर जमानती वारंट

 

मेसर्स बालाजी इंजीनियरिंग वर्क के सुपरवाइजर प्रदीप बाजपेयी, कम्प्यूटर ऑपरेटर सिमी शेख, ड्राइवर ललित गुप्ता के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ।

मेसर्स बालाजी इंजीनियरिंग वर्क प्रोपराइटर सुनील शुक्ला उर्फ जीतू शुक्ला के साथ पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित की पत्नी प्रतिमा दिक्षित कंपनी की को-पार्टनर हैं।अपराध संख्या 143/21 थाना कर्नलगंज में अपर सिविल जज जू0डी0 तृतीय कानपुर नगर मजिस्ट्रेट द्वारा मेसर्स बालाजी इंजीनियरिंग वर्क 111/361 अशोक नगर चिडीमार गली कानपुर के कर्मचारियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है अब अगली सुनवाई 30 अगस्त को होगी।इस मामले में सुनील शुक्ला उर्फ जीतू शुक्ला ने अपने ड्राइवर ललित गुप्ता के नाम से ही मेसर्स एसएमसी मैनपावर सॉल्यूशन प्रा0लि0 कंपनी खोली रखी थी जिसमें लाखों गबन किया गया है इस मामले में भी एक एफआईआर थाना काकादेव अपराध संख्या 232 /22 ललित गुप्ता पर दर्ज है।वही कंपनी का सुपरवाइजर प्रदीप बाजपेयी पुलिस के लिए अहम कड़ी है जिसे पुलिस जबरदस्त तरीके से ढूंढने काम कर रही हैं।मामले में मेसर्स बालाजी इंजीनियरिंग वर्क की विकलांग कम्प्यूटर ऑपरेटर सिमी शेख के खिलाफ भी गैर जमानती वारंट जारी हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *