नव नियुक्त अपर आयुक्त ग्रेड-१ राज्य कर एस एस मिश्रा का परिषद ने पुष्पगुच्छ देकर शिष्टाचार भेंट की-राजा भरत अवस्थी
कानपुर,आज राज्य कर विभाग के नव नियुक्त अपर आयुक्त ग्रेड-१ कानपुर जोन कानपुर एस एस मिश्रा ने अपना कार्यभार ग्रहण किया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने नव नियुक्त अपर आयुक्त को पुष्पगुच्छ देकर शिष्टाचार भेंट की,अपर आयुक्त ने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं का त्वरित निदान कराया जाएगा। प्रतिनिधिमण्डल में धर्मेंद्र अवस्थी,विजय शर्मा,पवन गुप्ता तथा मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के प्रदेश संयुक्त मंत्री अंजनी त्रिवेदी,जिला अध्यक्ष दीपक चंदेल,जोन मन्त्री उमेश यादव व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय तिवारी,जिला अध्यक्ष प्रमोद तिवारी आदि पदाधिकारी सम्मिलित रहें।