कानपुर
कानपुर के साढ़ में रामगंगा नहर में एक युवक का सिर कटा शव बहता हुआ दिखाई दिया। युवक का सिर कटा शव बहता देख इलाके में सनसनी फ़ैल गई। इस दौरान लोगो ने फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फोटो को संज्ञान में लेकर साढ़ पुलिस नहर के किनारे पहुंची। यहां पुलिस को युवक का शव नहीं मिला है। नहर में पानी का बहाव तेज होने के चलते शव बहकर फतेहपुर बॉर्डर में जाने की अशंका जताई जा रही है। नहर में शव बहने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
वी ओ – साढ़ थाना क्षेत्र के उमरा गांव के किनारे से निकली रामगंगा नहर में शनिवार शाम ग्रामीणों ने एक युवक का सिर कटा शव बहता हुआ देखा तो हड़कंप मच गया। युवक का सिर कटा शव बहता देख लोग तरह तरह की बाते कर रहे है। इस दौरान ग्रामीणों ने नगर में युवक के सिर कटे बहते शव की फोटो वीडियो बनाए जिन्हे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फोटो वायरल होते ही साढ़ पुलिस उमरा गांव के किनारे से निकली रामगंगा नहर के किनारे पहुंची। यहां पर पुलिस को युवक का शव नहीं मिला है। जिसके बाद पुलिस ने रामगंगा नहर के किनारे साढ़ थाना क्षेत्र के बॉर्डर तक सर्च किया, लेकिन पुलिस को युवक का शव नहीं मिला है। नहर ने शव न मिलने के बाद साढ़ पुलिस ने राहत की सांस ली है। ग्रामीणों के मुताबिक रामगंगा नहर में पानी का बहाव तेज होने के चलते सिर कटे हुए युवक का शव बहकर फतेहपुर बॉर्डर की ओर निकल गया है। हालाकि साढ़ थाना क्षेत्र में युवक का शव न मिलने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है। घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया की शनिवार शाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सिर कटे एक युवक की फोटो नगर में बहती हुई दिखाई दे रही थी। जिसपर उन्होंने साढ़ पुलिस को मौके पर भेजा था। लेकिन पुलिस को नहर किनारे कोई शव नही मिला है।