सपा अल्पसंख्यक सभा की मासिक बैठक का आयोजन
कानपुर, समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा की मासिक बैठक नवीन मार्केट स्थित कार्यालय में सपा नगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद के निर्देश पर महानगर अध्यक्ष अरमान खान की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई सभा को संबोधित करते हुए अरमान खान ने कहां की समाजवादी पार्टी समाजवाद को लेकर चलती है अल्पसंख्यक समाज हमारी ताकत है बैठक के दौरान सीसामऊ विधानसभा को लेकर कहा कि 8 अगस्त पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की सुनवाई कोर्ट में है कोर्ट से राहत मिल जाने का पूरा भरोसा है अगर फिर से चुनाव होगा तो सपा अल्पसंख्यक सभा पूरी मेहनत के साथ सीसामऊ विधानसभा में उतरेगी। बैठक के दौरान अरमान खान महानगर अध्यक्ष समाजवादी अल्पसंख्यक सभा,समीम बबलू अंसार अहमद होंडा इम्तियाज मदनी मोहम्मद जाकिर फखर आलम अनवर अली ,मोहम्मद मुर्तुजा, पप्पू मिर्जा सलमान हाशमी नियाज उस्मानी राना खान नुसरत अली गुड्डू अंसारी राजू अंसारी नूर मोहम्मद टेनि मुकेश पालीवाल मोहम्मद फारूक रेहान खान सोनेलाल गौतम राशिद हांडा अमन इदरीसी सफैज अंसारी रशीद अंसारी सदन खान माजिद भाई माजिद वारिस खान मोहम्मद फरहान जमील अहमद मोहम्मद हनीफ मोहम्मद हनीफ गांधी मोहम्मद आरिफ पप्पू, मोहशिन सिद्दीकी रेहान खान अध्यक्ष 213 सीसामऊ विधान सभा अल्पसंख्यक सभा कानपुर महानगर,माहताब अली,मोहम्मद अहमद,महमूद अहमद, इत्यादि लोग मौजूद रहे।