विधायक सुरेंद्र मैथानी ने मामा तालाब का निरीक्षण किया
कानपुर, आज गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने मामा तालाब का निरीक्षण किया
विधायक ने बताया कि मस्वानपुर स्थित मामा तालाब का सुंदरीकरण 5.22 करोड़ से करवाया जा रहा है। विधायक ने कहा की शहरी क्षेत्र में यह इतना बड़ा तालाब, अवैध कब्जे से बचकर मुख्यमंत्री योगी की विशेष अनुकंपा और कृपा से बचाया है उक्त तालाब को भू माफिया कूड़ा और मिट्टी डालकर बड़ी ही तेजी से तालाब की जमीन को कब्जा करते हुए प्लाटिंग के रूप में जमीन को बेचकर लगातार छोटा कर रहे थे और अवैध प्लाटिंग पर, लोगों को भ्रमित करके, फर्जी कागजों को तैयार करके और आवास विकास के तत्कालीन अधिकारियों की मिली भगत से, सन 1963 से कागजों में हेरा फेरी करके,तालाब को लगातार बेचने का काम कर रहे थे। उसे आवास विकास और नगर निगम के बीच विवादों के पेंच को निकलवा कर पहले सदन में याचिका लगाकर,फिर तत्कालीन प्रमुख सचिव आवास विकास दीपक कुमार (पूर्व डीएम कानपुर) को प्रतिवेदन देकर, फिर मुख्यमंत्री से भेंट करके,उनकी कृपा से जनहित में और आने वाली पीढ़ी के लिए, सुंदर और प्राकृतिक सुविधाओं को प्राप्त करने वाला स्थल, तैयार करवाने का मार्ग प्रशश्त कराया, जो प्राकृतिक जल संचयन तथा भूगर्भ जल प्रदूषण से मुक्ति और वाटर लेवल मेंटेन एवं हरियाली और पेड़ पौधों के संरक्षण का एक बड़ा केंद्र भी साबित होगा। जिससे एक लाख से भी ज्यादा,आसपास के क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे।