भारतीय बाल रोग अकादमी द्वारा विश्व स्तन पान सप्ताह पर स्तन पान पर कार्यक्रम आयोजन हुआ।
कानपुर, भारतीय बाल रोग अकादमी द्वारा विश्व स्तन पान सप्ताह के अवसर पर चंद्रकांता हॉस्पिटल सिविल लाइंस में स्तन पान पर कार्यक्रम आयोजन हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर वैभव नाथ भल्ला, डॉक्टर एल के निगम, डॉक्टर सविता रस्तोगी,डॉक्टर यशवंत राव,डॉक्टर अमितेश यादव ने किया।डॉक्टर एल के निगम ने बताया कि प्रकृति ने हर मां को अपने शिशु के लिए अपना दूध दिया है जिसे वह अपने शिशु को दूध पिला सके। मां के दूध मे सभी पौष्टिक तत्व एक दम सही अनुपात मे तापक्रम और गुणवत्ता मे मौजूद होते है। जिसे शिशु आसानी से बचा लेता है मां का दूध पीने वाले शिशु के दिमाग का विकास बहुत तेजी से होता है।
डॉ वैभव नाथ भल्ला ने बताया कि अगर सभी नवजात शिशु छह माह तक सिर्फ मां का दूध पिए तो हर वर्ष करीब सैकड़ों शिशु का जीवन बचाया जा सकता है और लाखों अन्य शिशु के स्वास्थ्य के विकास को बहुत हद तक सुधारा जा सकता है।
डॉ यशवंत राव ने बताया कि मां का दूध अनमोल है निशुल्क , शुद्ध और ताजा हर समय उपलब्ध है तथा इसमें कोई मिलावट नहीं हो सकती है।डॉ सविता रस्तोगी ने बताया कि मां का दूध शिशु को प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक होता है या आपके शिशु के लिए ही नहीं आपके लिए भी फायदेमंद है स्तनपान करने वाली महिलाएं रोग मुक्त रहती है