कानपुर
थाना चमनगंज क्षेत्र में तकियापार चौकी अंतर्गत दीवार गिरने पर बच्चा और एक महिला दबे।
आज दिनांक 4.8.2024 को मकान नंबर 88/177 जिसके मालिक असगर अली पुत्र श्री आशिक अली है, जिसके प्रथम तल पर मो0 सलीम पुत्र इमाम अली किराए पर सपरिवार रहते थे, बिल्डिंग बहुत पुरानी है जिसके प्रथम तल पर एक बड़ा सा पीपल का पेड़ था जो आज हवा के झोंके से जिस दीवार में उगा था जो रास्ते में गिर गया है,जिससे रास्ते से गुजर रहे श्रीमती रफीका पत्नी रईस 65 वर्ष, श्रीमती मिजवा पत्नी साजिद 28 वर्ष, मोहम्मद पुत्र साजिद उम्र 05 माह निवासी 88/176 चमनगंज घायल हो गये हैं जिन्हे हैलट में भर्ती कराया गया है। उक्त पीपल के पेड़ के दीवार सहित गली में गिरने से दूसरे तरफ के श्री फैयाज पुत्र गुलाब नबी निवासी 88/162 चमन गंज का एक रूम क्षतिग्रस्त हो गया है। मौके पर स्थानीय पुलिस बल मौजूद है। शांति व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।