अतिक्रमण विरोधी दस्ता देखकर मची भगदड़
नगर निगम द्वारा मुख्य मार्गो पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ शुरू किए गए अभियान के क्रम में सोमवार को सीसामऊ नाले के ऊपर किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया। जोन चार जोनल अधिकारी राजेश सिंह के नेतृत्व में नगर निगम का दस्ता वी आई पी रोड की तरफ से आगे बढ़ा तो हड़कंप मच गया। नाले के ऊपर किए गए अस्थाई निर्माण को गिरा दिया गया।दस्ता इसके बाद खलासी लाइन सब्जी मंडी पहुंचा तो दुकानदार अपना सामान बटोर कर भागने लगे । दस्ते के द्वारा नाले के ऊपर लगी सब्जी मंडी को हटवा दिया दस्ते के साथ फोर्स देखकर कोई विरोध का साहस नहीं जुटा सका। बता दे की नगर आयुक्त के द्वारा निरीक्षण के दौरान मिले अतिक्रमण को अभियान चलाकर हटाने के आदेश दिए थे।