कानपुर

 

कानपुर के थाना घाटमपुर निवासी ने मंडलायुक्त से लगाई न्याय की गुहार

 

थाना घाटमपुर के मोहल्ला हाफिजपुर कस्बा घाटमपुर निवासी बदलू कुरैशी ने कानपुर मंडलायुक्त से न्याय की गुहार लगाई है। बदलू कुरैशी बनाम मोहम्मद उमर खान का मुकदमा घाटमपुर में चल रहा था, जिसमें राजस्व कर्मियों द्वारा पैमाइश सही ढंग से नहीं की गई थी। बदलू कुरैशी ने इस संदर्भ में कानपुर मंडलायुक्त से शिकायत की थी। मंडलायुक्त के निर्देश पर तहसीलदार घाटमपुर लक्ष्मी नारायण बाजपेई, राजस्व निरीक्षक नरपत सिंह और अन्य राजस्व निरीक्षक व लेखपालों ने पुलिस के साथ मिलकर मौके पर पहुंचकर पैमाइश शुरू कराई और एक पिलर गढ़वा दिया।हालांकि, तहसीलदार व राजस्व टीम ने विरोधी पार्टी को सहयोग करते हुए जबरन ट्रैक्टर रोककर पैमाइश रुकवा दी। इस बात का प्रमाण बदलू कुरैशी के पास वीडियो रिकॉर्डिंग के रूप में मौजूद है। बाद में बदलू कुरैशी को ही थाने में बंद कर दिया गया और पुलिस व राजस्व अधिकारियों ने विपक्षियों के साथ मिलकर गलत आख्या पेश कर दी।विपक्षी पक्ष के सिराज खान, मिराज खान, बृहद खान, हसन बाबू, कल मंसूरी, रिंकू कबड्डी, आफताब, कासिम आदि ने अधूरी पैमाइश के दौरान दबंगई दिखाई और लगाए गए पिलर को उखाड़ कर फेंक दिया। बदलू कुरैशी ने इस बात की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।आज फिर बदलू कुरैशी ने मंडलायुक्त के सामने पेश होकर शिकायत की, जिस पर मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे मौके पर जाकर कार्रवाई करें और उचित निर्णय लेकर जमीन का कब्जा दिलाएं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *