दिनांक 5 अगस्त 2024

 

*छोटे लोहिया स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र के 91वे जन्म दिवस पर युवा सम्मेलन*

 

*कोचिंग संचालकों द्वारा छात्रों के साथ अन्याय किया जा रहा है*

 

*कंपनियों द्वारा कैंपस सिलेक्शन की तिथियां घोषित कर पीड़ीए मिशन को महत्व दिया जाए*

*हाजी फजल महमूद*

*बढ़ती बेरोजगारी युवाओं में आक्रोश बढ़ेगा*

*बंटी सेंगर*

*आउटसोर्सिंग की जगह संविदा पर युवाओं को रोजगार में पीड़ीए मिशन को रिक्त पड़े विभागों की जिम्मेदारी सौंपे*

*शैलेंद्र यादव मिंटू*

 

कानपुर सोमवार समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं सभी फ्रंटल संगठनों विधानसभा अध्यक्षो फ्रंटल जोन प्रभारियों तथा पीड़ीए मिशन के युवा टीम के सदस्यों का युवा सम्मेलन सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में शाम 4:00 बजे सपा कार्यालय 7 नवीन मार्केट में आरंभ हुआ

 

जिसका संचालन महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू ने किया

 

सम्मेलन को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि समाजवाद के महान योद्धा लोकतंत्र की सजग प्रहरी छोटे लोहिया समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य केंद्र सरकार के पूर्व मंत्री पंडित जनेश्वर मिश्र का 91वे जन्म दिवस युवा पीढ़ी के लिए संदेश का दिन है पंडित जनेश्वर मिश्र डॉ राम मनोहर लोहिया माननीय स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की नीतियों को लेकर पूरे देश में युवा टीम तैयार कर अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ सन 1974 व 1975 में आंदोलन चलाकर परिवर्तन का संदेश देकर समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाया

 

महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने आगे कहा कि कंपनियों को कैंपस सलेक्शन करके पीड़ीए को महत्व देकर बेरोजगारी की समस्या को हल करने में युवा पीढ़ी को आगे बढ़ाना चाहिए क्योंकि आज देश में 4 करोड़ नौजवान बेरोजगारी का शिकार है सरकार ठोस रणनीत न बनाकर अन्याय कर रही है

 

सपा महानगर महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर ने कहा कि कोचिंग संचालकों द्वारा छात्रों के साथ अन्याय किया जा रहा है क्योंकि फीस की बढ़ोतरी तो हो रही है लेकिन उनके साथ असुविधाओं के घेरे में डालकर उनकी उपेक्षा की जा रही है

 

सपा महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू ने कहा कि आउटसोर्सिंग से भर्ती में कंपनियों का फायदा होगा प्रदेश सरकार के विभागों में लाखों जगह रिक्त हैं उनमें संविदा पर या परमानेंट नियुक्त की जानी चाहिए जिससे बेरोजगारी समस्या पर धीरे-धीरे निजात पाई जा सके

 

युवा सम्मेलन में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद प्रदेश सचिव के शुक्ला पूर्व विधायक सतीश निगम महानगर महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू नितेंद्र यादव नगर प्रवक्ता रजत मिश्रा शबाब अबरार परमवीर सिंह गंभीर आनंद शुक्ला सत्यनारायण गहरवार पप्पू मिर्जा सुभाष द्विवेदी अर्पित त्रिवेदी अरमान खान सुलेखा यादव दीपक खोटे नवीन जय नीरज वरुण जायसवाल सुभाष द्विवेदी सुधांशु मिश्रा अमित चौरसिया राजेंद्र जैसवाल संजय निषाद अनीता वर्मा है संतोष पांडे यूनुस बदरे जानकी वर्मा मनोज चौरसिया असद सिद्दीकी हरभजन यादव पार्षद राकेश निषाद जफरुल हसन जानकी वर्मा खुर्शीद आलम अनीता वर्मा जसवेंद्र प्रताप निषाद अजय श्रीवास्तव प्रवीण मिश्रा आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *