**फर्राटा भर रहे अज्ञात वाहन का फिर दिखा कहर**
तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाईक में आग लग गई और बाईक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया।
घायल युवक को पुलिस ने तुरंत सीएचसी भीतरगांव अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
यह घटना साढ़ थाना क्षेत्र के नेवादा गांव के पास की है। पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।