एंकर – कानपुर के घाटमपुर थाने में तैनात इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह सड़क हादसे में मामूली घायल हुए। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। लेकिन इंस्पेक्टर बाल बाल बच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने उनका उपचार किया। घाटमपुर इंस्पेक्टर कहते है, कि अचानक अन्ना मवेशी आ गया उन्होंने ब्रेक लगाई और कार अन्यियंत्रित होकर खड्ड में पलट गई। हादसे में वह बाल बाल बच गए।
वी ओ – घाटमपुर थाने में तैनात इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह बीते दिन प्रयागराज निवासी एक रिश्तेदार के निधन होने पर उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने गये थे। वहां से देर रात लगभग 12 बजे वह अपनी कार से घाटमपुर वापस आने के लिए निकले। भोर पहर जैसे ही वह कानपुर सागर हाइवे पर स्थित जगन्नाथपुर गांव के पास पहुंचे तभी अचानक उनकी कार के सामने अन्ना मवेशी आ गया। जिसे बचाने के लिए उन्होंने अचानक ब्रेक लगा दी। लेकिन कार अन्ना मवेशी से कराकर अनियंत्रित होकर कई गुलाटी खाते हुए खड्ड में पलट गई। यहां से निकल रहे राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने घाटमपुर इंस्पेक्टर को कार से बाहर निकालकर घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने इंस्पेक्टर का उपचार किया है। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस कर्मियो ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकालकर चौकी में खड़ा कराया है।
हादसे में अन्ना मवेशी से टकराकर कार लगभग चार गुलाटी खाते हुए सड़क किनारे खड्ड में जा पलटी। हादसे के बाद घाटमपुर इंस्पेक्टर कार के अंदर फंस गए। घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उन्हें कार से निकालकर घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने उनका उपचार किया।