कानपुर

 

आनलाईन खसरा फीडिंग वेबसाईट ठीक से कार्य न करने पर पूरे उत्तर प्रदेश में लेखपाल आनलाईन खसरा फीडिंग कार्य किया बन्द।

 

 

आनलाईन कार्यों में तकनीकी एवं व्यवहारिक समस्याओं का हवाला देते हुए पूरे उत्तर प्रदेश की लेखपाल संघ ने आज आनलाईन खसरा फीडिंग कार्य बन्द कर दिया है । लेखपाल संघ कानपुर के जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया की लेखपाल खसरा फीड़िग वेबसाईट की पसमस्या से परेशान हो रहे हैं, ऊपर से तहसील अधिकारी लेखपालों का वेतन रोक लेते है, प्रतिकूल प्रविष्टि, और निलम्बन की कार्यवाही करते है ।

अनेकों बार मांग करने के बावजूद खसरा का प्रिन्ट उपलब्ध नही करवाया जा रहा है । लेखपाल दिन में ड्यूटी देने के बाद देर रात घर पर खसरा खतौनी की ऑनलाइन इंट्री कर रहे है ।

किसानों को उनके खेतों की जानकारी देने के लिए, सरकारी भूमि अतिक्रमण अथवा निजी भूमि विवाद आदि प्रकरण के स्थलीय निस्तारण हेतु, टीआरएस टेबल, काप कटिंग प्रयोग, फसल क्षति / आपदा राहत आदि कार्यों के लिए खसरा लेखपाल के पास उपलब्ध नही है जो कि अतिआवश्यक है। इस कारण लेखपाल संघ ने निर्णय लिया है कि मांगे पूरी होने तक वह खतौनी इंट्री के कार्य से विरत रहेंगे ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *