कानपुर 6 अगस्त

*हर घर तिरंगा अभियान*

राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी *हर घर तिरंगा अभियान* चलाकर देश के प्रत्येक नागरिक को राष्ट्रवाद से जोड़ने का काम करेगी । यह बात भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष *प्रकाश पाल* ने सभी जिला अध्यक्षों को पत्र जारी करते हुए कहा है कि 7_8 अगस्त को सभी जिलों में हर घर तिरंगा अभियान की कार्यशालाएं आयोजित कर इस राष्ट्रीय अभियान को गति देना है । 9_10 अगस्त को मंडल स्तर पर भी इस अभियान की कार्यशालाएं आयोजित होगी इन सभी कार्यशालाओं में क्षेत्र व प्रदेश पदाधिकारी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे ।

सभी जिलों की कार्यशालाओं के मुख्य अतिथि तय कर दिए गए हैं जो जिलों में जाकर कार्यशालाओं को संबोधित करने का काम करेंगे । प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार 11_12_13 भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रत्येक जिले में तिरंगा यात्रा निकलेगा एवं 12 13 14 भारतीय जनता पार्टी सभी 17 जिलों में महापुरुषों की मूर्तियों की साफ सफाई एवं स्वच्छता अभियान चलाएगी ।

14 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र अपने सभी जिलों में विभाजन विभीषिका के तहत संगोष्ठियां आयोजित करेगी और मौन जुलूस भी निकलेगी ।

उक्त जानकारी भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *