राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष व कानपुर जिला अध्यक्ष का चयन किया गया
कानपुर, राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के लखनऊ स्तिथ प्रदेश कार्यालय में प्रदेश इकाई की एक अहम बैठक सम्पन्न हुई। जिसमे प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा कानपुर जिला इकाई को पूरी तरह भंग करते हुए निवर्तमान जिलाध्यक्ष हाजी मोहम्मद आली अहमद साहब को प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त कर दिया गया। इसके अतिरिक्त कानपुर जिला अध्यक्ष के पद पर कानपुर के युवा कर्मठ ईमानदार जुझारू नेता जनाब मोहम्मद वारिस को नियुक्त किया गया। पार्टी के मुख्य अतिथि रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी ने माला पहना कर मोहम्मद वारिस को नियुक्ति पत्र सौंपा।इस अहम ज़िम्मेदारी मिलने पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जनाब मोहम्मद वारिस ने राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत सभी प्रदेश के पदाधिकारियों का शुक्रिया अदा किया और हमेशा अपने पद की गरिमा को बनाए रखने, हमेशा असहाए और जुल्म के खिलाफ लड़ने वा जल्द से जल्द कानपुर मे एक मजबूत संगठन बना कर पार्टी की नीतियों को घर घर पहुंचाने का वादा किया।