हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग द्वारा 10 वें राष्ट्रीय हथकरघा दिवस का आयोजन

 

 

कानपुर, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग, उ०प्र० द्वारा 10 वें राष्ट्रीय हथकरघा दिवस का आयोजन मर्चेन्ट चैम्बर हॉल, सिविललाइन्स, कानपुर में किया गया।राष्ट्रीय हथकरघा दिवस का आयोजन राकेश सचान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसका प्रमुख आकर्षध अपरान्ह 12:00 बजे से बुनकर गोष्ठी / बुनकर सम्मान समारोह रहा जिसमें प्रदेश के 50 उत्कृष्ट हथकरघा बुनकरों को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त यायं 07:00 बजे प्रख्यात डिजाइनर कुन्तलिन दास के निर्देशन में हथकरघा फैशन शो का भी आयोजन किया गया, जिसमें माननीया महापौर प्रमिला पाण्डेय की गरिमामयी उपस्थिति रही। फैशन शो का आरंभ स्वाती पाण्डेय द्वारा प्रस्तुत गणेश वन्दना से की गयी तथा फैशन शो में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय मॉडलों द्वारा उच्च कोटि के हथकरघा वस्त्रों का डिस्प्ले किया गया। मंत्री द्वारा अपने उद्बोधन में हथकरघा बुनकरों के उत्थान हेतु आम जनमानस से अधिक से अधिक हथकरघा वस्त्रों की खरीद की अपील की गयी। समारोह में प्रमुख रूप के० पी० वर्मा, संयुक्त आयुक्त हथकरघा, लक्ष्मीकांत, वित्त नियंत्रक हथकरघा, पी० सी० ठाकुर, उपायुक्त प्रवर्तन एवं सुनील कुमार संयुक्त आयुक्त उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन द्वारा भी सम्बोधित किया गया। अन्तर्राष्ट्रीय डिजाईनरों देवारूप मुखर्जी एवं शान्तनु गुहा द्वारा हथकरघा बुनकरों को नयी डिजाईन एवं तकनीक की जानकारी प्रदान की गयी।समारोह के अन्त में पी०सी० ठाकुर, उपायुक्त प्रवर्तन हथकरघा द्वारा सफल आयोजन के लिए आगन्तुकों को धन्यवाद कर समारोह समाप्ति की घोषण की गयी एवं अगले वर्ष और भी धूधाम से राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाने का आश्वासन प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *