कालिंदी एक्सप्रेस में यात्रियों के बीच हुई मारपीट
नशे में धुत यात्री के द्वारा गाली गलौज करने पर हुआ विवाद
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
कानपुर के बिल्हौर में उत्तरीपूरा स्टेशन पर बुधवार रात कानपुर से फर्रुखाबाद की तरफ जा रही कालिंद्री एक्सप्रेस में कुछ यात्रियों के बीच मारपीट हो गई। गुस्साए यात्रियों गाली गलौज कर रहे नशे में ड्यूटी यात्री को ट्रेन से नीचे ढकेल दिया।
बुधवार रात कन्नौज की तरफ जा रही प्रयागराज से चलकर आई कालिंदी एक्सप्रेस क्रास के चलते बिल्हौर क्षेत्र में उत्तरीपूरा स्टेशन पर रुकी थी। इसी बीच ट्रेन की एस-4 बोगी में नशे विद्युत एक यात्री अन्य यात्रियों से गाली गलौज करते हुए विवाद करने लगा। हाथापाई के दौरान गैलरी में खड़े यात्रियों ने अभद्रता कर रहे युवक की पिटाई करते हुए उसे धक्का मार कर ट्रेन से नीचे गिरा दिया। नीचे गिरी युवक ने गाली गलौज करते हुए रेलवे लाइन पर पड़ी गिट्टी उठाकर पथराव शुरू कर दिया। इस पर यात्रियों ने भोगी की खिड़की बंद और दरवाजे बंद कर लिए। इस दौरान दूसरी ट्रेन को आते देख अन्य यात्रियों में नशे में पथराव कर रहे युवक को रेलवे ट्रैक से किनारे कर दिया। क्रॉस कर रही ट्रेन गुजरने के बाद कालिंदी एक्सप्रेस भी गंतव्य के लिए रवाना हो गई और नशे में धुत यात्री स्टेशन पर ही छूट गया। इसी दौरान किसी ने पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
कन्नौज जीआरपी प्रभारी दीपक त्रिवेदी के अनुसार उन्हें ऐसे किसी झगड़े की सूचना नहीं है। शिकायत मिलने पर मामले की जांच के कार्यवाही की जाएगी।