कानपुर

 

2 दिन पहले नगर निगम में प्रदर्शन के दौरान नगर आयुक्त सुधीर कुमार से एबीवीपी कार्यकर्ताओं की बहस के बाद मोतीझील में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ. इस घटना के विरोध में नगर निगम अधिकारियों और कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया और अपने अपने विभागों से निकलकर जमकर नारेबाजी की. नगर निगम के साथ जलकल विभाग में भी कार्य बहिष्कार किया गया.

 

लंबे समय बाद किसी मुद्दे पर एक साथ आए नगर निगम अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि जिस तरह से नगर आयुक्त के कमरे में घुसकर उनके साथ अभद्रता, बदसलूकी की गई, इससे हर कोई आक्रोश में है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी नगर निगम में तमाम संगठनों ने प्रदर्शन किए लेकिन नगर आयुक्त के कमरे में जबरदस्ती कोई नहीं घुसा. गौरतलब हो कि एक दिन पहले एबीवीपी के कार्यकर्ता नगर निगम में प्रदर्शन के दौरान नगर आयुक्त के कक्ष में घुस गए थे, जिस समय यह घटना हुई, उस समय नगर आयुक्त अपने अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. एबीवीपी कार्यकर्ताओं के रवैये पर नगर आयुक्त ने पीएसी बुलाने की भी चेतावनी दी थी, वहीं आरोपियों के खिलाफ स्वरूपनगर थाने में एफआईआर भी दर्ज हो गई है. इस मामले में नगर निगम के केयर टेकर की तरफ से एबीवीपी के संगठन मंत्री आशुतोष समेत 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गई है. कर्मचारी नेता रमाकांत मिश्र, हरिओम बाल्मिकी ने कहा कि मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जाए, वरना आने वाले समय में सफाई, मार्ग प्रकाश के साथ सारे कामों को ठप कर हड़ताल कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *