कानपुर 8 अगस्त
आज लोकसभा में कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी ने सदन में बोलते हुए कहा की कानपुर के औद्योगिक विकास के लिए अभिलंब एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी)की स्विफ्ट बढ़ाई जाए और रात लैंडिंग चालू की जाए साथ ही कानपुर औद्योगिक विकास के लिए कानपुर से कोलकाता अहमदाबाद हैदराबाद चेन्नई जम्मू पुणे अमृतसर के अलावा सुबह शाम कानपुर से दिल्ली एक अतिरिक्त फ्लाइट तथा बनारस अयोध्या के लिए साप्ताहिक फ्लाइट चालू की जाए और साथ ही रमेश अवस्थी ने कहा कि कानपुर से बेंगलुरु के लिए एक नियमित फ्लाइट चालू की जाए जिससे कानपुर का औद्योगिक स्वरूप बरकरार रह सके यहां के व्यापारियों के लिए यात्रा सुगम हो सके ।