सख्ती: नाबालिग वाहन न चलायें
——————————————–
कानपुर। अर्से से शहर में फैला अतिक्रमण, वाहनों की अराजकता से अक्सर जाम की स्थिति पैदा होती आ रही है,ई-रिकशा, आटो, टेम्पो, बसों का मनमनाना ठहराव समस्या खड़ी कर रहा है,ऊपर से नाबालिगो के वाहन चलाने को गंभीर मानते हुए प्रभारी डीसीपी ट्रैफिक अंकिता शर्मा ने अभिभावकों से आग्रह किया है कि वे अपने बच्चों को वाहन चलाने न दें अन्यथा जुर्माने का सामना करना पड सकता है।डीसीपी ट्रैफिक ने नियमों की जानकारी दी है जिसके अनुसार यदि कोई नाबालिग दोपहिया या चार पहिया वाहन चलाते पकडे जाते हैं तो 25 हजार का जुर्माना लगेगा। यह प्रावधान इसलिए है कि अक्सर अभिभावक जानबूझकर कर नाबालिग को वाहन चलाने के लिए देते हैं ऐसा पाये जाने पर अभिभावक पर मुकदमा दर्ज होगा, जिसमें तीन साल की सजा तय है। साथ ही एक साल के वाहन का पंजीयन रद्द होगा।
उन्होने बताया कि नाबालिग अपने बच्चों को चलाने के लिए वाहन न दें, स्कूल वाहन से आने वालों को प्रवेश न दें, मादक पदार्थ का सेवन करके वाहन न चलायें, डिपर देकर ही ओवरटेक करें तथा गलत साइड पर किसी कीमत पर न जाये। इसके लिए शहर के सभी स्कूलों के संचालकों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होने बताया कि अतिक्रमण व अराजकता सबसे बड़ी समस्या है इसकी वजह तय स्टैंडो न होना, जिसका भी हल निकाला जा रहा है।अराजकता खत्म करने के लिए रूट तय हो रहे हैं, जल्द ही निजात मिलेगी। खराब सडकों, अतिक्रमण पर नगरनिगम के अफसरों को पत्र लिखा जाएगा और सहयोग मांगा जायेगा ताकि शहर की रफ्तार बढ सके।किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही, साथ ही कहा कि यदि कोई होमगार्ड फोटो लेता है उसकी सूचना अवश्य दें क्यूंकि होमगार्ड को वाहन की फोटो खींचने का अधिकार नहीं है।