सनातन मठ मंदिर रक्षा समिति द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
कानपुर, 9 अगस्त 2024सनातन मठ मंदिर रक्षा समिति द्वारा आज लोहे वाली पार्क, सफेद कॉलोनी, किदवई नगर थाना के निकट वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रातः 8:00 बजे से 11:00 बजे तक चला और इसका नेतृत्व अक्षय नारायण तिवारी ज़िला अध्यक्ष सनातन मठ मंदिर रक्षा समिति युवा सभा, अमित कुमार गुप्ता, द्वारा किया गया।कार्यक्रम में समिति के सदस्यों और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और बड़ी संख्या में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर कुल 100 से अधिक पेड़ लगाए गए कार्यक्रम में कई प्रमुख अतिथियों ने शिरकत की, जिनमें विधायक किदवई नगर महेश त्रिवेदी, ज़िला अध्यक्ष शिवराम सिंह,सत्येंद्र द्विवेदी पूर्व अध्यक्ष कानपुर बार, संतोष त्रिपाठी, डिप्टी जेलर मयंक त्रिपाठी, सनातन मठ मंदिर रक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार द्विवेदी, महामंत्री गोपाल दीक्षित, उपाध्यक्ष सुधीर द्विवेदी, रवि शंकर तिवारी, गोपाल तिवारी, मण्डल अध्यक्ष भाजपा अखिलेश अवस्थी, सुरेंद्र तिवारी, नीलू शुक्ला, राजा बाजपेई, मारूत, राजू मिश्र, चन्दन भट्ट, फरीद अहमद और विनोद बाजपेयी शामिल थे।