आज 9 अगस्त उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में क्रान्ति दिवस *अंग्रेजो भारत छोड़ो* की स्मृति के अवसर पर *स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्यों का सम्मान एवं गोष्ठी* का आयोजन किया गया ।
कानपुर कचहरी के समीप उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य संदीप शुक्ला एडवोकेट के संयोजन में *स्वतंत्रता सेनानी स्व0 रमेश गुप्त भइये के पुत्र विजय गुप्त , स्व0 कन्हैया लाल मेहरोत्रा के पुत्र आनंद मेहरोत्रा , स्व0 हमीद खान के पुत्र हलीमुल्ला खान , स्व0 राम सनेही गुप्ता के पुत्र पवन गुप्ता , स्व0 नित्यानंद पाण्डेय के पौत्र शैलेन्द्र पाण्डेय एडवोकेट, स्व0 कृष्ण बिहारी अवस्थी वैध जी के पुत्र कृष्ण कांत अवस्थी , स्व0 शिव रतन लाल त्रिपाठी के पौत्र ब्रजेश त्रिपाठी , स्व0 कैप्टन विश्वनाथ सिंह भदौरिया के पुत्र भूपेंद्र सिंह भदौरिया का सम्मान शाल पहना कर एवं माल्यार्पण कर किया गया*।
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए *मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव कानपुर प्रभारी अंशू तिवारी ने कहा आजादी की लड़ाई लड़ने वालों के परिवार ने भी साथ में संघर्ष किया है ये देश कभी उनके बलिदान को भुला नहीं सकता* ।
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए *पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्रा ने कहा स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल लोगों ने अपने परिवार को दाँव पर लगा कर आजादी की लड़ाई लड़ी। सेनानी स्वयं तो यातनाएं सहते ही थे साथ ही उनका परिवार भी यातनाएं सहता था किंतु अपने उद्देश्य से भटके नहीं ।*
गोष्ठी को संबोधित करते हुऐ *प्रदेश महासचिव हरप्रकाश अग्निहोत्री ने कहा स्वतंत्र भारत मे आज हम जिनकी वजह से खुली हवा में सांस ले रहे हैं उन अमर सेनानियों को सादर नमन करते हैं , ये वो लोग थे जिन्होंने अपने लक्ष्य से भटके बिना हम लोगों को आजादी दिलवाने के काम किया।*
कार्यक्रम का *संचालन कृपेश त्रिपाठी ने किया एवं संदीप शुक्ला ने धन्यवाद* ज्ञापित किया
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से निजामुद्दीन खान , सतीश दीक्षित , अतहर नईम , इखलाक अहमद डेविड,इकबाल अहमद, मुन्ना शुक्ला , विमल तिवारी ,मोहम्मद वसीक ,जीशान अंसारी, सैमुअल लकी सिंह , राम चन्द्र गुप्ता, ए के शुक्ला , राकेश शुक्ला , बंटू बाजपेयी , वीरेन्द्र पटवाल , फहद अब्बासी ,एजाज राशिद, नफीस अहमद, विजय शुक्ला , अनस , बैतुल खान मेवाती आदि उपस्थित थे
प्रमाणित
*कृपेश त्रिपाठी*
पूर्व अध्यक्ष (कार्यवाहक) शहर काँग्रेस कमेटी