**घाटमपुर थाना क्षेत्र में ट्रक और बोलेरो की भीषण टक्कर, सात लोग गंभीर घायल**
घाटमपुर थाना क्षेत्र के नौरंगा कस्बा में फर्राटा भरते वाहनों की तेज रफ्तार एक बार फिर कहर बनकर सामने आई। आज ट्रक और बोलेरो की आपस में भीषण टक्कर हो गई, जिसमें सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी घाटमपुर पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के दौरान डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायलों को कानपुर रेफर कर दिया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।