कानपुर
राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के बैनर तले संविधान के अनुच्छेद 341( 3) में धार्मिक प्रतिबंध हटाने के संबंध में जिला अधिकारी महोदय को प्रधानमंत्री को संबोधित विज्ञापन सोप विज्ञापन सौंप रहे मोहम्मद वारिस का कहना है कि राष्ट्रीय ओलमा काउंसिल कानपुर यूनिट द्वारा प्रधानमंत्री को संबोधित विज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को जिला अध्यक्ष मोहम्मद वारिस की अध्यक्षता में दिया गया जिसमें पार्टी द्वारा यह मांग की गई की सरकार संविधान के अनुच्छेद 341 में धार्मिक प्रबंध हटाकर मुस्लिम और ईसाई दलितों पिछड़ों को भी आरक्षण प्रदान करें स्वतंत्र भारत की पहली सरकार पंडित जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व वाली सरकार ने अनुच्छेद 341 ( 3)का संशोधन करके उसमें हिंदू और सिख शब्द जोड़कर सभी वर्गों को मिलने वाले आरक्षण को केवल हिंदू और सिख धर्म के पिछड़े अति पिछड़े और दलितों के लिए सीमित कर दिया और मुस्लिम ईसाई धर्म के दलितों को इस आरक्षण से वंचित कर दिया अनुच्छेद 341 में धार्मिक प्रबंध को समाप्त करना देश हुआ न्याय हित में अति आवश्यक है राष्ट्रीय उलमा काउंसिल धर्म के आधार पर मिलने वाले आरक्षण का विरोध करती है और प्रधानमंत्री से यह मांग करती है कि अनुच्छेद में धार्मिक प्रबंध को हटाकर भारत देश में मुस्लिम हुआ इसी समाज के दलितों पिछड़ों और अधिक पिछड़ाओं को आरक्षण प्रदान करने की कृपा करें।