*पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार का सिंह घूसखोर व लापरवाह पुलिस कर्मियों पर चल रहा है लगातार कानूनी हंटर*
*तीसरे दिन भी निलंबन दौर जारी*
*एक इंस्पेक्टर, तीन दरोगा व तीन सिपाही को किया गया निलंबित*
पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश कुमार सिंह लापरवाह व घूसखोर पुलिस कर्मियों बख्शने के मूड में नहीं दिखाई दे रहे हैं।
लगातार तीसरे दिन कड़ी कार्यवाही करते हुए एक इंस्पेक्टर ,तीन दरोगा व तीन सिपाहियों को किया निलंबित।
ये कड़ी कार्यवाही बिल्हौर, शिवराजपुर, बिठूर आदि थाना क्षेत्रों में की गई।
शिवराजपुर के निरीक्षक शिव शंकर पटेल पर गिरी गाज निरीक्षक शिव शंकर पटेल ने अपहर्ता की बरामदगी किए बगैर एफआर लगा दी। इसलिए लापरवाही को संज्ञान में लेते हुए शिव शंकर पटेल को निलंबित कर दिया गया।
वहीं टिकरा चौकी प्रभारी प्रमोद वैशला थाना बिठूर, पर गलत तरीके से मुकदमा लिखाने, जबरन गैंगस्टर लगाने व अभियुक्त से जेल में मिलकर रकम मांगने का आरोप सही पाया गया।
चौकी प्रभारी टिकरा को प्रमोद वैशला को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
थाना बिल्हौर के उप निरीक्षक राजपाल सिंह को भैंस चोरी के आरोप में एक लड़के मारने पीटने व दो दिन तक हिरासत में रखकर यातना देने व गलत तरीके से निरोधात्मक कार्यवाही कर के चालान करने आरोप में निलंबित कर दिया गया।
वहीं उप निरीक्षक सत्येंद्र पाल, आरक्षी पालेंद्र चौधरी, अनुपम व कुलदीप कुमार को वहन से जबरन वसूली के आरोप में निलंबित कर दिया गया।
एडिशनल सीपी हरिश्चंद्र ने बताया अब तक 15 पुलिस कर्मियों को सस्पैंड किया जा चुका है।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने कहा, जो पुलिस कर्मी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी को अंजाम नही देंगे। उनके खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी।