*कुम्हार (कुम्भकार) प्रजापति समुदाय को मुफ्त इलेक्ट्रॉनिक चाक और पॉपकॉर्न मशीन का किया गया वितरण*
उत्तर प्रदेश सरकार के सूक्ष्म, लघु, मध्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन, खादी ग्रामोद्योग, एवम रेशम हथकरघा मंत्री राकेश सचान ने आज कानपुर मर्चेंट चैंबर में माटीकला से जुड़े 210 कुम्हार समुदाय के किसानों को मुफ्त इलेक्ट्रॉनिक चाक, पॉपकॉर्न मशीन एवं दोना पत्तल प्रेस मशीन का वितरण किया । मंत्री जी ने बताया कि भाजपा की सरकार न सिर्फ रोजगार बल्कि स्वरोजगार उपलब्ध करवाने में विश्वास रखती है । रोजगार बेरोजगारों को स्वावलंबी बनाता है तो स्वरोजगार से बेरोजगार देश की अर्थव्यवस्था में भागीदार बनता है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय ने करी, उन्होंने कुम्हार समुदाय का मानव जीवन मे योगदान बताते हुए कहा कि पूर्व में कुम्हार और कछार ही घरों में जल संचय का काम करते थे और आज भी लोग मिट्टी के कुल्हड़ और मिट्टी के बर्तनों को प्राथमिकता देते है ।
कार्यक्रम का आयोजन जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कानपुर मंडल के सहयोग से किया गया ।
मंत्री राकेश सचान से बांग्लादेश के हिन्दू नरसंहार पर प्रश्न करने पर उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी स्वयं पूरे मामले में नज़र बनाये रक्खें है और इस मसले का जल्द ही कोई न कोई सुखद हल निकाल लिया जाएगा । वक्फ बिल संशोधन के मामले में उन्होंने कहा कि भाजपा वक्फ संशोधन के जरिये भूमाफियाओं पर कड़ा प्रहार करने जा रही है इसी कारण विपक्ष सकते में है