कानपुर
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में कानपुर के हिंदू समाज का विशाल प्रदर्शन
बांग्लादेश में हिंदू समाज पर किए जा रहे अत्याचार, दुराचार, विभत्स अन्याय से कुंठित होकर कानपुर के हिंदू समाज ने व्यापारियों,समाजसेवियों, धर्मावलंबियों के संयुक्त तत्वाधान में घंटाघर गणेश मंदिर से विशाल प्रदर्शन जुलूस उठकर कैनाल रोड, घसियारी मंडी, नयागंज होते हुए पीपल वाली कोठी चौराहा, नयागंज सर्राफा, नयागंज किराना, नागेश्वर मंदिर से सीधा भारत माता मंदिर घंटाघर पर समापन हुआ, हिंदुओ को न्याय दिलाने के लिए एकजुट होकर हजारों का हुजूम कानपुर की सड़को पर उमड़ पड़ा यात्रा में मौजूद हिंदू समाज के लोग बांग्लादेश मुर्दाबाद, हिंदू समाज जिंदाबाद, हिंदुओं की रक्षा, मानवता की सुरक्षा, के नारे बुलंद कर रहे थे, इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक विनोद गुप्ता, अवध बिहारी मिश्र, शैलेंद्र त्रिपाठी, अश्वनी त्रिपाठी एवं कुशल पाल सिंह ने बताया कि आज के इस प्रदर्शन से ये संदेश देने का काम किया गया है कि हिंदू समाज के किसी भी व्यक्ति के साथ विश्व में कहीं भी अन्याय होगा तो हिंदू समाज अब शांत नही बैठेगा हम अपने अधिकारों अपनी रक्षा सुरक्षा, आत्मसम्मान के लिए सड़को पर उतरकर समूचे विश्व को यह संदेश देंगे कि हम शांति का मार्ग अपनाने वाले लोग हैं लेकिन हमारे हिन्दू समाज की तरफ यदि कोई दुराचारी,आतंकवादी आंख उठाकर देखेगा तो हम लड़ाई लड़ने में पीछे नहीं हटेंगे और अन्याय को बर्दाश्त नही करेंगे, कार्यक्रम का संचालन कर रहे विनोद गुप्ता ने भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि हम सब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मांग करते हैं कि बागलादेश ने रह रहे सवा करोड़ हिंदुओं की रक्षा सुरक्षा सुनिश्चित करें वहां की अस्थाई सरकार को सख्त लहजे में चेतावनी दें और जरूरत पड़े तो देश की सेना भी बांग्लादेश की धरती पर उतारे लेकिन हर हाल में हमारे हिंदू समाज के लोगो की अस्मिता की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाएं पूरा देश प्रधानमंत्री और भारत सरकार के साथ खड़ा है, हिंदू समाज की रक्षा ही संपूर्ण मानवता की रक्षा है, अवध बिहारी मिश्र ने कहा कि यदि जेहादी आतंकियों की मानसिकता के कारण हिन्दू समाज पर प्रहार हुआ तो संपूर्ण विश्व अशांति की आग ने दहकेगा क्योंकि हिंदू समाज मानवता की सबसे बड़ी मिशाल कायम करने वाला धर्म है, इस प्रदर्शन में सबसे आगे बालयोगी अरुण पुरी महाराज जी, पूज्य कथावाचक श्री अभिषेक कृष्ण शास्त्री जी महाराज, डॉ.श्याम बाबू गुप्ता,शेष नारायण त्रिवेदी, राकेश तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद थे।