कानपुर
नरवल थाना क्षेत्र में भीषण एक्सिडेंट, एक की मौत
नरवल थाना क्षेत्र के नरौरा गांव में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई। घटना के अनुसार, एक पिकअप गाड़ी ने बाइक सवार व्यक्ति को जोरदार टक्कर मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अरविंद त्रिवेदी (उम्र लगभग 45 वर्ष) निवासी बराधरी के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, अरविंद त्रिवेदी अपने काम से वापस घर जा रहे थे, तभी नरौरा गांव के पास पिकअप गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में अरविंद त्रिवेदी की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर नरवल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवारजन गहरे सदमे में हैं और उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए हंगामा किया है। पुलिस द्वारा स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।