कानपुर
अखिल भारतीय मठ मंदिर समन्वय समिति के तत्वाधान में बांग्लादेश में रहने वाले करोड़ों हिंदुओं व मठ मंदिरों की सुरक्षा के संदर्भ में प्रधानमंत्री को संबोधित कानपुर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
अखिल भारतीय मठ मंदिर समन्वय समिति के संस्थापक अरुण पुरी महाराज ने बताया कि देश का संपूर्ण संत समाज हिंदू समाज आपसे विनम्रता पूर्वक आग्रह करता है कि पिछले कुछ दिनों से बांग्लादेश में बसे करोड़ो हिंदुओं के साथ विशेष समुदाय द्वारा अत्यंत क्रूरता पूर्वक तरीके से अत्याचार किया जा रहा है महिलाओं बच्चियों और बुजुर्गों की नशंस हत्या की जा रही है साथ ही हिंदू धर्म के मंदिरों व मठ को हानि पहुंचाई जा रही है जिस कारण भारतवर्ष का संपूर्ण संत वा हिंदू समाज में आक्रोश व्याप्त है जिसको लेकर प्रधानमंत्री को संबोधित कानपुर जिला अधिकारी को ज्ञापन सोपा है और मांग की है कि इस जघन्य कृत्य को तत्काल रोका जाए वह बांग्लादेश में बसे हिंदुओं को पश्चिम बंगाल में संरक्षण दिया जाए साथ ही आरएसएस के वरिष्ठ नेता अवध दुबे का कहना था कि जिस तरह से बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ क्रूरता और नृशंस हत्या हो रही है अगर यह जल्द नहीं रुकी तो भारत का संपूर्ण हिंदू समाज इसके लिए उतरकर संघर्ष करने को बात होगा इस क्रूरता को रोकने के लिए सरकारऔर उनके सुरक्षा कर्मियों की जरूरत नहीं पड़ेगी भारत का हिंदू अगर एक साथ फुट खड़ा हुआ तो हिंदुओं की हत्या करने वालों का क्या हाल होगा यह वर्तमान समय ही बताएं।