जिलाधिकारी अपडेट 13 अगस्त 2024 कानपुर नगर
जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार जिला भूमि एवं जल
संरक्षण समिति, जिला मिशन समिति एवं डब्ल्यू०सी०डी०सी० समिति की बैठक सम्पन्न हुई , बैठक में कृषि विभाग भूमि संरक्षण
अनुभाग के द्वारा संचालित योजनाऐं, राष्ट्रीय कृषि विकास खेत तालाब योजना, पं० दीन दयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना, डब्ल्यू० डी० सी० योजना की वित्तीय वर्ष 2023-24 की समीक्षा की गई श्री आर०पी०कुशवाहा, भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत चयनित परियोजनाओं के चयन के मानकों एवं चयनित क्षेत्र के बारे में सविस्तार समिति को अवगत कराया गया। चयनित परियोजनाओं का जिलाधिकारी के द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त संबंधित अधिकारियों को निम्न निर्देश दिए गए :-
1. निर्धारित भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों की शत प्रतिशत पूर्ति भूमि संरक्षण इकाई कानपुर नगर के द्वारा की गयी है।
2.भूमि संरक्षण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन द्वारा संचालित विभिन्न लाभकारी योजनाओं का वृहद प्रचार प्रसार किया जाए ताकि कृषकों को योजना का लाभ मिल सकें
3. भूमि संरक्षण विभाग द्वारा डब्ल्यू0डी0सी0 पी0एम0के0एस0वाई-2.0 योजनान्तर्गत वर्षा जल संचयन हेतु जनपद के तालाबो का निर्माण/जीणोद्धार का कार्य तेजी से कराया जाए ।
4. पं0 दीन दयाल उपाध्याय किसान समृद्वि योजना के अन्तर्गत चयनित परियोजनाओं में शीघ्र कार्य निष्पादन कराये जाने के निर्देश दिये गये।
5.भूमि संरक्षण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बेहटा बुजुर्ग, विकास खण्ड भीतरगांव में मानसूनी मन्दिर के पास स्थिति तालाब का जीर्णोद्धार मनरेगा योजना से कराये जाने के निर्देश दिए।
6.भूमि संरक्षण अधिकारी को निर्देशित कहा कि वर्ष 2024-25 के निर्धारित लक्ष्यों को ससमय पूर्ण कराने हेतु कार्ययोजना बनाते हुए युद्ध स्तर पर समस्त कार्यो को सम्पादित कराया जाए ।
बैठक में उप कृषि निदेशक, कानपुर नगर, जिला उद्यान अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित जनपदस्तरीय अधिकारी तथा ग्राम प्रधान, परियोजना क्षेत्र के कृषकगण आदि उपस्थिति रहे।