बिल्हौर इंटर कॉलेज का हिजाब मामला शांत होता नहीं दिख रहा है। छात्राओं द्वारा स्कार्फ बाँधे जाने को लेकर सप्ताह भर से चल रही उठापटक के बाद डीएम ने एसडीएम बिल्हौर को मामले की जाँच सौंपी। जिस पर उन्होंने कालेज पहुँच कर बच्चों और उनके अभिभावकों से बातचीत की। जिसमें यह सामने आया कि छात्राएं घर से चेहरे पर स्कार्फ बांधकर आती हैं। जिन्हें स्कूल पहुंचते ही उतार लेती हैं। स्कूल परिसर में कोई स्कार्फ नहीं पहनता है। केवल एक छात्रा अपने अभिभावकों की मर्जी से बुर्का पहनकर आती है। उसके अभिभावकों से बात की जायेगी। बच्चों और उनके अभिभावकों को काउंसलिंग की जरूरत है। किसी प्रकार की साजिश जैसी बात नहीं है। एसडीएम रश्मि लाम्बा ने बताया कि बच्चों और उनके अभिभावकों को बुलाया गया था। लेकिन कई लोग नहीं आये। उन्हें अगले दिन बुलाया गया है। डीआईओएस को भी बुलाया गया। ताकि विभागीय अधिकारी बातों को अपने स्तर से भी समझ सकें।
2024-08-14