*नहर विभाग की लापरवाही से आने जाने वाले राहगीर परेशान क्षेत्रीय लोगों का जीना हुआ दुस्वार*
*समय व्यूज विशेष संवाददाता*
कानपुर_नहर विभाग की लापरवाही से आने जाने वाले राहगीर परेशान क्षेत्रीय लोगों का जीना हुआ दुस्वार आपको बताते चलें पूरा मामला हनुमंत विहार थाना क्षेत्र बौद्ध नगर बंबा पटरी का है जहां के रामबाबू, शिव शंकर, सुशील श्रीवास, डॉ.संगीता सिंह,रमेश कुमार सिंह, जितेंद्र झा, पिंकी सिंह,मनोज शुक्ला आदि क्षेत्रीय निवासियों ने बताया कि करीब 2 महीने पहले यह बंबा की सफाई नहर विभाग द्वारा हुई थी और इसका सारा कूड़ा_कबाड़ मरे हुए जानवर एवं सिल्ट निकालकर साइड में लगा दी गई जो कि अभी तक उठाई नहीं गई है जिसकी वजह से आए दिन तो जाम लगता है जाम लगने का कारण मेट्रो है मेट्रो का कार्य चल रहा है जिसकी वजह से हमीरपुर रोड पर आए दिन जाम लगता है जिससे लोग बंबा नहर पट्टी से निकलते हैं जिसकी वजह से जाम लग जाता है एवं कूड़े कचरे एवं मरे हुए जानवरों की बदबू से हम क्षेत्रीय निवासियों का जीना हराम है हम लोग बाहर खड़े भी नहीं हो सकते ना कुछ खा पी सकते हैं बीमारियों का भी खतरा मंडरा रहा है नहर विभाग एवं नगर निगम से शिकायत करने के बाद भी अभी तक या सिल्ट नहीं हटाई गई जिससे हम सभी क्षेत्रीय निवासी परेशान है