आने वाली नस्लों को देश प्रेमी बनाने के लिए सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन ने चलाया अभियान,देश भर में किए बच्चों के साथ कार्यक्रम।
कानपुर नगर। लगातार देश भर में सूफीवादी विचारधारा को साथ लेकर राष्ट्रीय एकता और भाईचारे के लिए कार्य कर रहे देश के सूफियों के अग्रणी संगठन सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन द्वारा इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, बाल मानस पर राष्ट्रवाद की विचारधारा को उकेरने का प्रयास किया गया,जिसके संबंध में एसोसिएशन द्वारा जम्मू कश्मीर सहित देश के कई राज्यों के 50 से अधिक स्थानों पर कार्यक्रम किए गए।
इस संबंध में प्रेस रिलीज जारी करते हुए सूफी खानकाह एसोसिएशन राष्ट्रीय अध्यक्ष सूफी मोहम्मद कौसर हसन मजीदी एडवोकेट ने कहा कि, सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन लगातार अखिल भारतीय स्तर पर सूफीवादी विचारधारा को लेकर राष्ट्रीय एकता और भाईचारे के लिए कार्य कर रहा है,उन्होंने कहा कि इस स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर हम लोगों ने बच्चों के बीच जाकर उनसे चर्चा की और विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों में उनकी सहभागिता के साथ उन्हें वतन से मोहब्बत करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि हमारे संगठन ने जम्मू कश्मीर, राजस्थान, उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश, गुजरात,मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़,महाराष्ट्र, झारखंड,बिहार,पश्चिम बंगाल और कर्नाटक के 50 से अधिक स्थानों पर,मदरसों,खानकाहों,दरगाहों और स्कूलों में,राष्ट्र गायन प्रतियोगिता,चित्रकला प्रतियोगिता, तथा स्वतंत्रता दिवस का महत्व, लोकतंत्र,संविधान,आजादी में सूफियों का योगदान आदि विषयों पर गोष्ठियां आयोजित करके बाल मानस पर राष्ट्रवाद के चित्र उकेरने का प्रयास किया है।
उन्होंने कहा कि हम अपने सभी साथियों,और सभी स्थानों के जिम्मेदार लोगों का शुक्रिया अदा करते हैं,जिन्होंने राष्ट्र निर्माण के इस पावन और पुनीत कार्य में अपना योगदान दिया।