कानपुर

 

मेट्रो सिटी में सुमार कानपुर शहर में मैट्रो के 3 फेज के तहत अंदर ग्राउंड कार्य किया जा रहा है। फूलबाग चौराहे से मेट्रो के अंडरग्राउंड कार्य की शुरुआत की गई है। अंडरग्राउंड कार्य नरौना चौराहा, हरवंश मोहाल से होते हुए घंटाघर को मेट्रो से जोड़ता है। पर मेट्रो की रफ्तार अब धीरे हो चुकी है क्योंकि हरबंस मोहाल के निवासी मेट्रो के निर्माण कार्य में बाधा बन गए हैं। हरबंश मोहाल के लगभग 100 मकान इस मेट्रो निर्माण के कारण क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। मकानो में पहले दरारे आई उसके बाद कुछ मकान भरभरा कर जमीन में मिल गए। बेघर और आकोर्षित हुए इलाकाई लोगों में पार्षद और विधायक के साथ मिलकर मेट्रो के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। पीड़ितो ने महापौर से गुहार लगाई जिस पर महापौर प्रमिला पांडे मौके पर स्थित का जायजा लेने पहुंची। महापौर ने मेट्रो का काम रुकवाते हुए निवासियों को आश्वासन दिया कि आईआईटी की टीम स्थल का निरीक्षण करेगी। जर्जर मकानो को चिन्हित कर नगर निगम द्वारा ध्वस्तीकरण किया जाएगा। साथ ही चीफ को निर्देश दिए है कि मकान की मरम्मत कराई जाए साथ बेघर हुए लोगों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *