दिनांक 16 अगस्त 2024
*78वे स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर शहीदों की वीरगाथा सुनायी*
कानपुर 16 अगस्त 78 वे स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के तत्वाधान में सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने सपा कार्यालय की छत नवीन मार्केट में प्रातः 10:00 बजे झंडारोहण करके शान से तिरंगा फहराया तथा झंडा रोहण.में आए सभी लोगों को मिष्ठान वितरण कर 78वें स्वतंत्रता दिवस की सभी लोगों को बधाई दी।।
इस अवसर पर सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने झंडा रोहण में आए सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के ही दिन 15 अगस्त 1947 को देश को आजादी दिलाने में देश के नौजवानों व देश के वीर सपूतों ने अपना सब कुछ न्योछावर कर देश को आजादी दिलाने में हंसते-हंसते अपने प्राणों को बलिदान कर दिया आज देश का नौजवान देश को आजादी दिलाने वाले वीर सपूतों को भूलता जा रहा है इसलिए आज के नौजवानों को देश के वीर सपूतों के बारे में बताना बहुत जरूरी है क्योंकि आज का नौजवान ही देश का भविष्य है।।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद,के के
शुक्ला,संजय सिंह बंटी सेंगर,शैलेंद्र यादव मिंटू,आनंद शुक्ला,रजत मिश्रा,महेंद्र सिंह बड़े ठाकुर,सत्यनारायण गहरवार,फखरे आलम अंसारी,अपर्णा जैन,नितेंद्र यादव,पप्पू मिर्जा,नंदलाल,अर्पित त्रिवेदी,अरमान खान,के के मिश्रा,हेमंत गुप्ता,आसिफ कादरी,मुमताज मंसूरी,उमा देवी एडवोकेट,राजू पहलवान,मनोज चौरसिया,हाजी युनुस बदरे,अकील अहमद,नरेंद्र कुमार,राजेंद्र सोनकर,मोहम्मद नफीस,राजेंद्र जैसवाल,आनंद साहू,अमित प्रजापति,अमित चौरसिया,हाजी अब्बास,प्रेम कुमार,हरभजन यादव,अबू हुरैरा,मोहम्मद इरशाद,फैज अंसारी,आसिफ सिद्दीकी आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।।