कानपुर नगर ब्रेकिंग
आज दिनांक 17/08/2024 को समय 02:44 पर ROIP के जरिए मिनी कंट्रोल को सूचना मिली कि गोविंदपुरी जंक्शन से आगे झांसी की तरफ जाने वाली रेलवे लाइन पर ट्रेन नंबर 19168 साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है(दुर्घटनाग्रस्थ गई है), सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए श्रीमान सीएफओ महोदय के आदेशानुसार एफएस फजलगंज से एक फायर टैंकर 7655 व एक रेस्क्यू वैन 3717, एफएस पनकी से फायर टैंकर 2463 व एफएस किदवई नगर से एक रेस्क्यू वैन 0307 ने घटनास्थल पर पहुंच कर देखा कि होल्डिंग लाइन पर ट्रेन के 18डिब्बे (4 जनरल, 8 स्लीपर व 6 एसी) व इंजन के कुछ पहिए पटरी से उतर गए थे। श्रीमान सीएफओ महोदय के निर्देशन में फायर यूनिट व रेस्क्यू टीम द्वारा ट्रेन की अंदर व बाहर से अच्छी तरह से जांच की गई। किसी भी पैसेंजर को किसी भी प्रकार की कोई चोट नही लगी थी। घटनास्थल पर अभी फायर यूनिट व रेस्क्यू टीम मौजूद है। घटनास्थल पर एफएसएसओ फजलगंज महोदय, एफएसएसओ किदवई नगर महोदय व एफएसएसओ पनकी महोदय मौजूद रहे।