*रक्त दान शिविर व हेल्थ चेकअप कैम्प*
*सैकड़ो लोगो ने शिविर मे भाग लेकर स्वास्थ्य की जांच कराई*
स्वर्गीय चन्द्रेश सिह के जन्मदिन के अवसर पर आज राम औतार महाना जनसमुदाये केंद्र, जे के कालोनी मे रक्तदान शिविर व हेल्थ चेकअप कैम्प का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक सिद्धेश चंदेश सिह ने अपने सम्बोधन मे कहा कि हमारे पिता जी आज इस दुनिया मे नही है, उनके न रहने पर आज चाचा व पार्षद कैलाश पाण्डेय के सहयोग से एक रक्त दान शिविर व हेल्थ चेकअप कैम्प का भव्य आयोजन किया गया है, जिसमे थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चो को रक्त की बहुत आवश्यकता होती है। केडीए बोर्ड के सदस्य कैलाश पाण्डेय ने अपने सम्बोधन मे कहा कि चन्द्रेश सिह व हम बचपन से एक साथ जीवन व्यतीत किया है, आज वह हमारे बीच नही है,हर वर्ष उनके जन्मदिन के अवसर पर हम रक्त दान शिविर व हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन करते रहेगे। समाज के हित के लिए वह हमेशा जनता का सहयोग करते थे। यू एच एम जिला चिकित्सालय कानपुर नगर के डाक्टर रिचा बाजपेई, डाक्टर प्रीति बाजपेई, संगीता,बसीम सिद्दीकी, राहुल सिह की टीम ने रक्त दान शिविर मे सहयोग प्रदान किया। रक्त दान शिविर मे पार्षद कैलाश पाण्डेय, सत्यम सिह,हर्ष यादव, अशू साहू आदि ने रक्त दान दिया। इस रक्त दान शिविर व हेल्थ चेकअप कैम्प मे प्रमुख रूप से बिजेंश सिह, बाबू राय, अनिल राय, राजेश अवस्थी,अभिताभ पाण्डेय, मनोज शर्मा, सुमित वधावन,कृष्ण मुरारी,सिद्दार्थ सिह, रवि कुमार आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे।