मैथानी ने मौके पर पहुंचने से पहले ही कराए इंतजाम
क्रासर-
अस्पतालों में आनन फानन कराई ब्लड, बेड की व्यवस्था
किया घटनास्थल का निरीक्षण, रेलवे GM जोशी जी से की बात की और,मौके पर उपस्थित अन्य अधिकारियों से ली घटना की जानकारी
कानपुर। गोविंदनगर विधानसभा के गुजैनी रविदासपुरम में शनिवार देर रात साबरमती ट्रेन के बेपटरी होने पर सबसे पहले क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र मैथानी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर पहुंचने के दौरान उन्होंने रास्ते से ही अधिकारियों और अस्पतालों से सम्पर्क साधना शुरू कर दिया और अस्पतालों में आईसीयू, बेड और ब्लड जैसी सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त करा दीं।
विधायक को आशंका थी कि हादसे में यात्री हताहत हुए होंगे, लेकिन मौके पर पहुंचकर उन्हें पता चला कि सब यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं तो उन्होंने ईश्वर का आभार जताते हुए राहत की सांस ली। उन्होंने तुरंत रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी के कार्यालय भी संपर्क साधा। विधायक ने वहां मौजूद रेलवे अधिकारियों से बातचीत कर घटना की पूरी जानकारी ली। उन्होंने यात्रियों से हालचाल लिया और हरसंभव मदद का अश्वासन दिया।
इस मौके पर विधायक मैथानी ने कहा कि यह कानपुर और उनकी विधानसभा क्षेत्र का दुर्भाग्य है कि यहां घटना हुई। उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना नहीं, घटना है। ईश्वर की बहुत बड़ी कृपा है कि सारे डिब्बे बेपटरी होने के बाद भी कोई हताहत नहीं हुआ। किसी साजिश की आशंका के सवाल पर उन्होंने कहा कि रात के समय इंजन से किसी बड़ी चीज के टकराने से इस आशंका को बल मिलता है। अगर ऐसा है तो मोदी-योगी के राज में ऐसे लोग बच नहीं पाएंगे। कड़ी कार्रवाई होगी। मैथानी ने कहा कि सबसे अधिक राहत वाली बात यह है कि पीएम मोदी और सीएम योगी के 140 करोड़ वाले परिवार में से, किसी को भी खरोंच नहीं आई। विधायक ने कहा कि वे यहां पीएम, सीएम और रेलवे मंत्री के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद हैं। अधिकारी और मेडिकल टीम लगातार सम्पर्क में है। फिलहाल घटना के कारणों की गहनता से जांच हो रही है। रिपोर्ट आने पर सच सामने आ जाएगा।
2024-08-17