बहुजन समाज के मेधावी छात्र एंव छात्राओं का सम्मान समारोह
आज मर्चेंट चैंबर हॉल कानपुर मे समाज कल्याण सेवा समिति के तत्वावधान में बहुजन समाज के मेधावी छात्र एंव छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमे कानपुर नगर एंव कानपुर देहात से 120 बच्चों को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथ के रुप में कानपुर के जाने माने समाज सेवी एंव उधोगपति मुरारीलाल अग्रवाल जी अपने परिवार के साथ उपस्थित रहे तथा समिति के अध्यक्ष धनीराम पैंथर, अशोक कुमार, इं ओपी सिंह, देवा पेंथर, अखलेश राज वंश,कुमार सुंदरम, इं कोमल सिंह, मनीषा पेंथर, बबली गौतम, मनीषा पेंथर सहित सैंकडों लोग उपस्थित रहे।समाज सेवी मुरारीलाल अग्रवाल जी ने कक्षा 12 वीं में 96% के साथ उत्तीर्ण हुई छात्रा प्रज्ञा सिंह सहित 10 वीं और 12 वीं के कुल 120 बच्चों को 2100 रु प्रोत्साहन राशि तथा प्रमाण पत्र हर बच्चे को प्रदान करते हुए पंचशील पटका तथा मैडल पहनाकर सम्मानित किया।