ग्रीन पार्क बना ओवरऑल चैंपियन

 

 

 

कानपुर डिस्ट्रिक्ट बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित सभी वर्गों की दो दिवसीय जिला स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का गत दिवस समापन हुआ प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं फिटनेस क्लबों व जिमों के खिलाड़ियों द्वार सभी वर्गों में 200 से अधिक मुक्केबाजों की संख्या में प्रतिभाग किया प्रतियोगिता का समापन प्रभाकर मसाले प्रतिष्ठा के स्वामी नरेंद्र ओमर व सी डब्लू सी बोर्ड के सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से किया कानपुर जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के संकल्प दीक्षित ने बताया कि प्रतियोगिता सभी वर्गों में कराई गई जिसका ध्येय जिले में मुक्केबाजी खेल को प्रोत्साहन एवं संवर्धन दिलाना है प्रतियोगिता में सबसे आकर्षक का केंद्र रहे मिनी जूनियर के मुक्केबाज मिनी जूनियर वर्ग में 11 से 12 वर्ष के नन्हे बच्चों द्वारा उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया गया जिसे सभी दर्शकों का मन मोह लिया जूनियर खिलाड़ियों के रूप में 48 किलो भार वर्ग में यू पी किराना स्कूल के वेदांत कृष्णा ने फाइनल मुकाबले में विकास विद्या मंदिर के आयुष उत्तम को अंकों के आधार पर 5-0 से शिकायत देकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया तो 75 किलो भार वर्ग में यू पी किराना स्कूल के आदित्य राज अग्रवाल ने ग्रीन पार्क के कुशाग्र को आर एस सी के आधार पर शिकस्त दी जूनियर वर्ग के मुकाबले में ऐलेन हाउस स्कूल के अबूजर ने यू पी किराना स्कूल के राजीव राजा को एक तरफा मुकाबले में आर एस सी से हराया तो एलेन हाउस खलासी लाइन के व्योम गुप्ता ने बिला बोंग के अब्दुल्ला को नॉकआउट से परास्त किया सीनियर भार वर्ग में ग्रीन पार्क स्टेडियम और रतनलाल शर्मा स्टेडियम के खिलाड़ियों के बीच भिड़ंत देखने वाली रही सीनियर वर्ग में ग्रीन पार्क के 48 किलो भार वर्ग में सौरभ सिंह ने 51 किलो भार वर्ग में श्याम सिंह ने स्वर्ण पदक हासिल किया सबसे अधिक अंकों के आधार पर ओवरऑल चैंपियनशिप ग्रीन पार्क स्टेडियम को तो ओवरऑल रनरशिप दूसरे स्थान पर रहे रतनलाल शर्मा स्टेडियम को प्राप्त हुई प्रतियोगिता के दौरान कानपुर बॉक्सिंग एसोसिएशन की ओर से उत्तर प्रदेश के प्रथम अंतर्राष्ट्रीय रेफरी रहे एस पी माहेश्वरी कानपुर के सबसे वरिष्ठ मुक्केबाजी एन आई एस रमेश श्रीवास्तव व खेल पेंशन प्राप्त राकेश गुप्ता को उनकी खेल सेवाओं के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया प्रतियोगिता समापन समारोह में मुख्य रूप से एन आई एस आशीष शर्मा प्रशिक्षका अल्पना शर्मा कोषाध्यक्ष केडीबी भगवान दीन संतोष त्यागी कंचन भारती गौरव राजपूत ओम सैनी प्रभाकर वर्मा आदि उपस्थित रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *