*सोमवार को रक्षाबंधन के पर्व पर जिला कारागार कानपुर देहात में बहनों की उमड़ी भीड़*
*रक्षाबंधन के पर्व पर जिला कारागार में मुलाकातियों की भीड़ बढ़ने के पूर्व अनुमान के चलते जिला कारागार प्रशासन ने सोमवार यानी रक्षाबंधन के पर्व पर किए हैं बेहतरीन इंतजाम*
*जिला कारागार में निरुद्ध अपने भाइयों के हाथों में रक्षा सूत्र बांधने के लिए आने वाली बहनों को कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े इस बात का भी जिला कारागार प्रशासन ने काफी प्राथमिकता से रखा है ख्याल*
*जनपद ही नहीं बल्कि गैर जनपदों से अपने भाइयों के लिए मिठाई वह रक्षा सूत्र लेकर जिला कारागार कानपुर देहात पहुंची महिलाओं ने जिला कारागार में निरुद्ध अपने-अपने भाइयों के हाथों की कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर शांतिपूर्ण जीवन जीने का लिया वचन*
*जिला कारागार कानपुर देहात के अधीक्षक धीरज कुमार एवं जेलर डॉ विजय कुमार पांडे तथा डिप्टी जेलर डॉ राजेश कुमार, इजहार अहमद एवं सुश्री विजयलक्ष्मी के द्वारा रक्षाबंधन के पर्व पर जिला कारागार में निरुद्ध बंदियो की बहनों को मुलाकात करने के लिए किए गए बेहतरीन इंतजामों की दूर दराज से आई बहने जमकर के कर रही हैं प्रशंसा*
*मुलाकातों बहनों को धूप से बचने के लिए भी जिला कारागार प्रशासन ने किया बेहतरीन इंतजाम, रक्षाबंधन के पर्व पर जिला कारागार में निरुद्ध बंदियो को जिला कारागार प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराया गया है बेहतरीन किस्म का स्वादिष्ट लाजवाब भोजन*